हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज) : शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एनएच-730 पर भैंसा पुल के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर दवा कराने जा रही 25 वर्षीय रीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता, सेवानिवृत्त होमगार्ड रामाश्रय, गंभीर रूप से घायल हो गए।
गिदहा निवासी रामाश्रय अपनी बेटी रीना को बाइक से गोरखपुर ले जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। पिता की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
रीना पिछले पांच वर्षों से गौनरिया बाबू स्थित एक बाइक एजेंसी में काम कर परिवार का सहारा बनी हुई थी। लेकिन एक लापरवाह चालक की टक्कर ने उसकी जिंदगी छीन ली।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


