मुख्य अतिथि बने वसीम अकरम, NEET क्वालीफाई छात्र का किया सम्मान
महाराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देऊरवां टोला नौनिया में स्थित जी.आई.सी. इंटरमीडिएट कॉलेज में आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वसीम अकबर का आगमन विद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य का क्षण रहा। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसी विद्यालय के होनहार छात्र प्रिंस कुमार, जिन्होंने हाल ही में NEET परीक्षा क्वालीफाई कर विद्यालय, क्षेत्र एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट मन्नान सिद्दीकी, गोविंद वर्मा, सुनील वर्मा, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, मिन्हाज सिद्दीकी उर्फ बिट्टू, ओरी प्रसाद वर्मा, कमलेश पटेल, पंडित सामवेद पति त्रिपाठी, सोनू चौहान, दिवाकर तिवारी और नेयाज सिद्दीकी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति के भाव को प्रगाढ़ करने का आह्वान किया।
विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।
