जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा नायक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Blog

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/ महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धनहा नायक स्थित जी.डी. नेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जय गोविन्द , बैंक मैनेजर तथा एसआई चंद्रेश यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान, सभी शिक्षकगण व अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुई। राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। डांस, ड्रामा और देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटकों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. जय गोविन्द और एसआई चंद्रेश यादव ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और उन्हें देश के प्रति समर्पण भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *