हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल/महराजगंज :श्याम देऊरवा थाना अंतर्गत एन एच 730 गोरखपुर-महराजगंज मार्ग के छातीराम में स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार को युवक और युवती बैठकर बात कर रहे थे तभी इसकी भनक कहीं से डायल 112 नंबर बाइक पीआरवी को लग गयी। मौके पर पहुंचे पीआरवी के कांस्टेबल ने दोनों को धमकाने लगे, जिससे प्रेमी युगल डर गये।
इसी बीच इसकी जानकारी युवक के बहन को हुई तो मौके पर वह भी पहुंची और दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में ही युवती की पिटाई कर दी। इसके बाद परतावल चौकी को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परतावल की पुलिस दोनों को चौकी पर ले आये और पूछताछ के बाद युवक को थाने भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना पर डायल 112 पहुंची थी और दोनों को पकड़कर चौकी पर लाया गया था।
अब देखना यह है कि प्रेमी युगल का भविष्य क्या होगा और उनके परिवार वाले क्या निर्णय लेंगे। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी।


 
	 
						 
						