पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को नशीले पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सोनौली/महराजगंज- जिले के थाना सोनौली पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए आरोपियों की पहचान आनंद खत्री और सुभाष श्रेष्ठ के रूप में हुई है। 



पुलिस के अनुसार पकडे गये आरोपी आनंद खत्री (48 वर्ष ) कास्कि जिले के निर्मल पोखरी नगर के वार्ड क्रमांक 5 का  निवासी हैं। वहीं सुभाष श्रेष्ठ (34 वर्ष) बेनी जिले के बेनीनगर पंचायत वार्ड क्रमांक 2 का निवासी हैं। पुलिस ने  इनके पास से कुल 280 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।  इनमें 95 एम्पुल ब्यूप्रेनार्फिन, 95 एम्पुल डाइजापाम और 90 एम्पुल प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास से एक नेपाली स्कैच टीवीएस एनटीओआर क्यू भी बरामद किया गया है।  स्कूटी लाल-काले रंग की है, जिसका नंबर जी 18 पी 6504 है।

पुलिस ने स्थानीय थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/23 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *