हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
हरपुर तिवारी/ महराजगंज : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एम० आई० पब्लिक स्कूल में उत्साह और देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्य उप प्रबंधक वाहिद अली ने किया। इस दौरान उमेश मणि त्रिपाठी, सद्दाम खान, हाजी आलमगीर सहित कई अभिभावक मौजूद रहे और तिरंगे को सलामी दी। बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंगते रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक जैनुल्लाह खान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को देशभक्ति, एकता व समर्पण की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रघुवीर प्रजापति, शिक्षक अशरफ आलम, आर० के० सिन्हा, इसरार अहमद, इंद्रजीत, तरन्नुम अफसाना, मनिता, आशुतोष श्रीवास्तव, सन्नी प्रजापति सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
