हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महाराजगंज। विकास खंड परतावल के ग्राम सभा कोटवा स्थित खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कॉलेज कोटवा तालीमाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। मंच से स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश की आज़ादी के लिए हुए बलिदानों पर प्रेरक वक्तव्य दिए गए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं बल्कि कृतज्ञता का भी है, जब हम उन वीर शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का सपना पूरा किया।
समारोह में शिक्षक अब्दुल मन्नान, आशुतोष श्रीवास्तव, तनवीर, शमशाद, लालजी, राजेंद्र सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
