कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

बार और बेंच के मध्य सेतु का काम करे नई कार्यकारिणी – नीरज कुमार जिला जज महराजगंज

कलेक्ट्रेट प्रशासन की तरफ से बार को मिलेगा सभी तरह का सहयोग- अनुनय झा जिलाधिकारी


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज ! कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जिला जज श्री नीरज कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर बार को संबोधित करते हुए जिला जज महोदय ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार और बेंच को मिलकर सभी तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करना होता है। उम्मीद है नई कार्यकारिणी बार और बेंच के मध्य सेतु का कार्य करते हुए लंबित मुकदमों के निस्तारण में सहयोग प्रदान करेगी।

जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने कहा कि पूर्व कार्यकारिणी को उनकी सेवाओं के लिए सभी की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामना देता हूं।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कलेक्ट्रेट प्रशासन की ओर से बार को सभी जरूरी सहयोग मिलेगा और बार से अपेक्षा है कि लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने और मुकदमों के निपटारे में वह पीठासीन को पूरा सहयोग देगा।

एडीजे श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा की पुरानी कार्यकारिणी को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देता हूं और नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देता हूं। बार और बेंच के मध्य समन्वय रहे और वादियों को दोनों समयांतर्रगत न्याय प्रदान कराएंगे, ऐसी आशा है।

अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बार के ऊपर निरंतर कार्य का दबाव रहता है, फिर भी आशा है कि वह वादियों को तारीख के बजाय न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर में बार के लिए लगातार सुविधाओं का विकास किया गया है और आगे भी हम बार के सुविधा के लिए कार्य करते रहेंगे।

धन्यवाद ज्ञापन कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र लाल श्रीवास्तव ने किया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम मदन मोहन वर्मा, सीओ सदर आभा सिंह सहित बार के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *