हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के नगरपालिका सिसवा अन्तर्गत BNT पब्लिक स्कूल, सरोजिनी नगर (भूजौली) में आयोजित PTM एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यकम में विद्यालय में टॉप किए व स्व कक्षाओं में टॉप किए मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
BNT पब्लिक स्कूल में आयोजित PTM में आए हुए बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के शिक्षा, उन्नति व भविष्य के विषय में वार्ता की गयी।
वहीं प्रत्येक कक्षाओं में क्लास टॉपर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर BNT पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज त्रिपाठी , प्रधानाचार्य जितेन्द्र रावत सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकागण, मेधावी बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित रहें।

