हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 12 अगस्त 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज तहसील फरेंदा क्षेत्र की विभिन्न सहकारी समितियों का स्थलीय निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोपलापुर दूबे, आनंदनगर और परसा बेनी सहकारी समितियों का दौरा किया। जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, वितरण पद्धति और किसानों को जारी की जा रही खाद की व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
गोपलापुर दूबे समिति में एआर कोऑपरेटिव ने जानकारी दी कि टोकन प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से खाद वितरित की जा रही है। वितरण स्थल पर लेखपाल, पुलिस और ब्लॉक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो। जिलाधिकारी ने समितियों पर पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसान केवल अपनी जरूरत के अनुसार ही खाद लें, और अवैध भंडारण या कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराकर आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र गौतम, एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


