हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल / महराजगंज। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को परतावल ब्लॉक मुख्यालय से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा ने पूरे कस्बे को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा और खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने किया। सहायक विकास अधिकारी श्याम सुंदर तिवारी सहित ब्लॉक के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, सफाईकर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक तिरंगा थामे यात्रा में शामिल हुए।
तिरंगे की शान में कस्बे की गलियां “भारत माता की जय” और देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं। यात्रा के दौरान परतावल कस्बे का भ्रमण कर देशप्रेम का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार, दिलीप गौतम, एडीओ पंचायत देवेंद्र पटेल, कमलेश चौधरी, अमित सिंह, दीपक पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय, अरविन्द यादव और स्थानीय महिला समूह की सदस्याएं मौजूद रहीं।


