हर्षोदय टाइम्स छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज , जनपद के नगर पंचायत निचलौल के कटरा चौराहे पर एक ऑटो सवार लोगों में सोमवार को उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब ऑटो की छत के पाइप से अजगर सांप लटकता दिखा। ऑटो में बैठे यात्री अपने ऊपर लटकते सांप को देख यात्री सहम उठे। यात्री ऑटो से छलांग लगाते हुए चीख चिल्लाने लगे । कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। और इसकी जानकारी किसी ने वन विभाग को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ऑटो से अजगर को रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया। ऑटो में चालक समेत करीब छह यात्री बैठे थे।
आप को बता दे कि ऑटो झूलनीपुर से सवारियों को बैठाकर निचलौल शहर छोड़ने आया था। ऑटो में चालक समेत छह सवारी बैठे थे। ऑटो में सवारियों के साथ अजगर साप भी सफर कर शहर तक पहुंच गया। इसी बीच ऑटो में पीछे की सीट पर बैठी एक महिला की नजर अचानक छत के पाइप से लटके सांप की पूंछ नजर आई।
वह ऑटो रोकने के लिए चीखने चिल्लाने लगी। ऑटो की गति धीमा होते ही वह हड़बड़ाकर सीट से नीचे उतर आई। फिर अन्य यात्री भी आनन फानन में ऑटो से बाहर निकले। उसके बाद मौके पर जुटे लोग मोबाइल से सांप का वीडियो भी बनाया। इस दौरान यात्रियों में घंटो हड़कंप मचा हुआ था।
क्या कहते है बन क्षेत्राधिकारी
निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा की ऑटो में लटके अजगर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। इन्होंने लोगों को सलाह दी कि बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में वाहन में बैठने या फिर सफर करने से पहले अगल बगल जांच पड़ताल जरूर कर लें।