पांच साल पहले बना प्रधानमंत्री योजना का मूत्रालय अब खंडहर, सफाई बजट का भी नहीं हुआ लाभ
हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
शिकारपुर/ महराजगंज : प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शिकारपुर चौराहे पर पांच साल पहले बना सार्वजनिक मूत्रालय अब अपनी दुर्दशा की कहानी खुद बयां कर रहा है। सफाई मद में हर साल हजारों रुपये खर्च होने के बावजूद यह सुविधा केंद्र बदबू, गंदगी और झाड़-झंखाड़ के बीच दम तोड़ चुका है।
स्थिति इतनी भयावह है कि महिलाएं तो इसका इस्तेमाल करने से साफ इंकार करती हैं। रोज़ाना हजारों लोग इस व्यस्त चौराहे से गुजरते हैं, मगर मूत्रालय की दुर्गंध और अस्वच्छ माहौल से दूर रहना ही बेहतर समझते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने जनता की मांग पर इसे बनवाया था, लेकिन प्रधानी बदलते ही इसकी देखरेख पूरी तरह बंद हो गई। लगातार शिकायतों के बाद भी न सफाई हुई, न मरम्मत।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे।

