हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/ महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना गेट के सामने 28 जुलाई को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान श्यामदेउरवां कस्बा निवासी 60 वर्षीय बालगोविंद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बालगोविंद 28 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे किसी जरूरी काम से पैदल श्यामदेउरवां चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह थाना गेट के सामने पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालगोविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजवाया। वहां करीब 14 दिन तक उनका इलाज चला, लेकिन रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना गेट और चौराहे के बीच तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना आम बात है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और सख्त यातायात व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।


