“हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज की शिवांगी चौहान ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में जीता रजत, क्षेत्र का बढ़ाया मान”

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उसका में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा शिवांगी चौहान ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिनांक 07 एवं 08 अगस्त 2025 को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शिवांगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अन्य 6 छात्र-छात्राओं का भी चयन हुआ था, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सलीम खान ने शिवांगी को सम्मानित कर उसका मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शाही ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “शिवांगी ने सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी अवसर मिलने पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकती हैं।” उन्होंने शिवांगी के कोच और अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया

विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि खेल और शिक्षा के संतुलित विकास हेतु संस्थान भविष्य में भी प्रतिभाशाली छात्रों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

शिवांगी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग इसे बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *