हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपने पति के दोस्त के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। मालूम हो कि विवाहिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा पति का नहीं, बल्कि उसके दोस्त का है।
रविवार की रात युवती अपने पति का घर छोड़कर अपने पति के दोस्त के साथ चली गई। पति का दोस्त भी उसी गांव का निवासी है। सोमवार सुबह परतावल चौराहे पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। इसके बाद युवती परतावल चौराहे पर स्थित पुलिस पिकेट पर पहुंची और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई।पुलिस ने दोनों को परतावल चौकी लाकर पूछताछ की।
वही युवती ने चौकी पुलिस के सामने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि “मेरे पेट में मेरे पति का नहीं, बल्कि उसके दोस्त का बच्चा है। जब यह बात मेरे पति को पता चली तो उसने मुझे अपनाने से इनकार कर दिया। अब मैं पति के दोस्त के साथ ही रहना चाहती हूं।
इस संबंध में परतावल चौकी इंचार्ज जटाशंकर सिंह ने बताया कि मामला चौक थाने का है। इस संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गई है। युवती के पति के दोस्त को चौकी में रोका गया है और चौक थाने के उपनिरीक्षक के आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सौंपा जाएगा। परतावल चौराहे पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
