हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
घुघली/महराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम परसा गिदही स्थित खेल मैदान में रविवार, 10 अगस्त को आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबले में कुशीनगर जिले की टीम ढाढा ने दरभंगा (बिहार) को हराकर विजयी ट्रॉफी अपने नाम की।
इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक पटेल उर्फ़ लल्ला भैया के सौजन्य से भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ एवं रक्षाबंधन के अवसर पर किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि पारस नाथ पटेल के साथ गांव के कई सम्मानित लोग इस रोमांचक मुकाबले के साक्षी बने। आयोजन को सफल बनाने के लिए एक विशेष टास्क टीम का गठन किया गया था, जिसमें ध्रुवमणि, दीपक, चंदन, विनय, गौरव गुप्ता, धनञ्जय, विजय, जितेंद्र, दशरथ और भोलू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गांव के खेल प्रेमियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच भी प्रदान करते हैं।
