हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा खुर्द निवासी प्रमोद के पत्नी का प्रेमप्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ काफी लंबे समय से चल रहा था । महिला का पति प्रमोद ने आरोप लगाया कि रोजगार की तलाश में वह पिछले कई सालों से विदेश रहता था जिसका फायदा उठाकर पत्नी जो तीन बच्चों की मां है ।
अपने तीनों बच्चो के साथ लेकर गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई । जाते समय वह अपने साथ 20 हजार रुपया नगद , आभूषण और एटीएम कार्ड लेकर 26 अप्रैल 2024 को फरार हो गई ।
इस मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि मामले कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी|
