हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महाराजगंज- स्थानीय नगर सिसवा बाजार स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल के बच्चियों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर शुक्रवार को थाना कोठीभार पहुंचकर वहां पर उपस्थित थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई देते हुए उनके कलाई पर राखी बांधी।

इस दौरान कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां की यदि आप अच्छी संगत में रहेंगे तो आपका भविष्य भी बेहतर हो सकता है। पढ़ाई पर समय से ध्यान दिया जाए तो ऊंचे पद पर अधिकारी आप भी बन सकते हैं। इस अवसर पर वहां पर उपस्थित स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। जब बहनें भाइयों के कलाई पर राखी बांधती है तो उनकी सुरक्षा, प्यार, स्नेह और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है। यह त्यौहार न केवल भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है बल्कि यह एक सामाजिक सदभाव और एकता का भी संदेश देता है।
इस अवसर पर वहां थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, दीवान प्रभात कुमार राय, पुलिसकर्मी मुकेश यादव, संदीप कुशवाहा, सतीश चंद्र यादव, रजनीश सिंह, दीपक यादव, बंदना मिश्रा, पिंकी साहनी तथा विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका श्याम बिहारी, जवाहरलाल प्रजापति, आजाद अंसारी, सत्या जायसवाल एवं अनुराधा यादव आदि लोग मौजूद रहे।

