किसानों को समय पर व पर्याप्त खाद उपलब्ध कराना प्राथमिकता : कमिश्नर

महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 08 अगस्त 2025। कमिश्नर गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा एवं जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सीमावर्ती सहकारी समितियों का स्थलीय निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ढींगरा ने सिरसिया सहकारी समिति में खाद स्टॉक, रजिस्टर एवं वितरण प्रणाली की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती समितियों पर उर्वरक आवंटन बढ़ाया जाए तथा सभी सहकारी समितियों को खोलकर किसानों को पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सहकारिता विभाग के साथ विकास खंड, राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त ड्यूटी लगाने को कहा। निजी खाद दुकानों के लिए भी पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ही खाद मिले। भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त उर्वरक की व्यवस्था कर आवंटन किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने एवं तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कालाबाजारी की किसी भी घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से उन्होंने अपील की कि वे आवश्यकता अनुसार ही खाद खरीदें।

इससे पहले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जारा बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और आश्वस्त किया कि सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि जिन समितियों पर अतिरिक्त दबाव है, वहां विशेष व्यवस्था और अतिरिक्त खाद आवंटन किया जाए।

निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ढींगरा एवं जिलाधिकारी शर्मा ने इटहिया महादेव मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और सबके कल्याण की कामना की।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवीन कुमार, एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *