हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियारा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक विशेष आयोजन हुआ।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रबंधक मो. सलीम खान को राखी बांधकर उनका सम्मान किया और उनके साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मनाया।इस अवसर पर प्रबंधक और शिक्षिकाओं के बीच भावनात्मक क्षण देखने को मिले। शिक्षिकाओं ने प्रबंधक को राखी बांधकर उनके प्रति अपना सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विद्यालय में एकता और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने शिक्षकों को और छात्राओं ने छात्रों को रक्षाबंधन बांधकर भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।


