हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
चिउटहां/महराजगंज- जनपद अंतर्गत सिंदुरिया थाना क्षेत्र के चिउटहा चौराहे पर शुक्रवार सुबह महिलाओं संग ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के आरोपी को गिरफ्तार न करने और उसे बचाने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया, जिससे चारों तरफ से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चिउटहा गाँव के निवासी कृष्णावती पासवान पत्नी कृष्णानंद पासवान ने पड़ोस के ही मुन्नी देवी पत्नी संजय, राहुल पांडेय पुत्र संजय, और मुन्नी देवी की दोनों बहुओं के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सिंदुरिया पुलिस ने इस मामले में 3 दिसंबर 2025 को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप था कि एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, जिससे उनका गुस्सा भड़क गया और वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आईं।
स्थिति बिगड़ती देख सीओ सदर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। जब महिलाएं जाम हटाने को तैयार नहीं हुईं, तो पुलिस को हल्का बल (लाठीचार्ज) का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद चक्का जाम को खाली कराया जा सका और यातायात सामान्य हुआ।
एडिशनल एसपी सिद्धार्थ कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किसी भी अप्रिय घटना या आगे के विवाद को रोकने के लिए, चौराहे पर चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

