जिलाधिकारी द्वारा की गयी ई चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज एनआईसी सभागार से ई चौपाल का आयोजन किया गया। ई चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की गई।
            
जिलाधिकारी ने सबसे पहले ई–चौपाल के माध्यम से शिक्षकों, पत्रकारों और आमजन के साथ संवाद किया। संवाद में लोगों ने जर्जर भवनों, मिड डे मील, किताबों के वितरण, युग्मन सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात व समस्या रखी। जिलाधिकारी ने बिंदुवार समस्याओं को सुना और  विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है। इस दिशा में शासन द्वारा युग्मन व्यवस्था को लागू किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार और छात्र–शिक्षक अनुपात में सुधार करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि युगमित विद्यालय में बाल वाटिका का शुभारंभ किया जा रहा है, जहां बच्चों को प्री नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी।
समीक्षा में शिक्षकों की अनुपस्थिति व शैक्षणिक सत्र में सोशल मीडिया पर सक्रियता संबंधी शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने बीएसए को ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने अभी से सभी को निपुण परीक्षा की तैयारियों में जुटने की लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण को तेज करने और हर हालत में बच्चों को ऐसे भवनों से दूर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों, एसआरजी और एआरपी को पाक्षिक डायरी बनाने का निर्देश दिया और उसमें अपने निरीक्षण को दर्ज करने का निर्देश दिया। चौपाल में कुछ शिक्षकों द्वारा आधार बनाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को आधार बनाने के कार्य से तत्काल हटने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि परिषदीय विद्यालयों को बेहतर करने का प्रयास करें। सभी लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निभाएं।
          
ई चौपाल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *