हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंज- 07 अगस्त 2025, काकोरी एक्शन डे के शताब्दी वर्ष के अवसर पर कल कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
         
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर लखनऊ से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के अवसर पर काकोरी के शहीदों पर एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काकोरी के वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 
कार्यक्रम में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
 
	

 
						 
						