हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 5 अगस्त। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मंगलवार को सीएचसी परतावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में कई खामियां सामने आईं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष चौधरी को जानकारी मिली कि अधिकतर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड बाहर कराए जा रहे हैं, जबकि अस्पताल में इसकी व्यवस्था है। इसके साथ ही दवा वितरण में भी अनियमितताएं पाई गईं।

उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से सीधे सवाल-जवाब किए और कई मामलों में चिकित्सकों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। इस संबंध में उन्होंने अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए।
चारू चौधरी ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है। अगर सरकारी अस्पतालों में लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। उपाध्यक्ष ने मरीजों से भी बात की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है, खासकर गर्भवती महिलाओं के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
