उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): !बीती रात एक महिला ने नौतनवां क्षेत्र के रोहिन नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग पा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। महिला के इस कदम से उसके परिजन और स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। मामला श्याम राम गांव का बताया गया है।
सूचना मिलने पर नौतनवां पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उसकी छलांग लगाने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मिलकर नदी में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग
नहीं मिल पाया है। नदी के तट पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जानकारी के लिए पुलिस को सूचित करें।
घटना स्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही है ताकि महिला को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर से समाज में मानसिक संतुलन और जीवन के प्रति निराशा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जैसे ही कोई नई जानकारी मिलती है, पुलिस उसे सार्वजनिक करेगी। लोगों से अपील है कि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना को पुलिस के साथ साझा करें। मौके पर नौतनवां के पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी और नौतनवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय मौजूद हैं।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महिला के नदी में कूदने की सूचना पुलिस को मिली है और महिला की तलाश की जा रही है।
