हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तेज तर्रार पुलिस कप्तान संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसिया कार्यवाही इन दिनों अपराधियों के चेहरे पर खौफ बनकर जिला छोड़ने पर मजबूर कर रही है। परिणाम स्वरूप अपराधी जिला छोड़कर अन्य प्रदेशों में अपनी पहचान छिपाकर भाग रहे है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर के अभियुक्त शाकिर अली पुत्र स्व0 बिकाऊ अंसारी निवासी सिरसिया खुर्द थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर वांछित है । वह पिछले कई साल से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 301/24 धारा 409, 420, 506 आईपीसी थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर के पुलिस को तलाश है।
बांछित अपराधियों के धरपकड़ कर अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में एक अन्य वांछित अभियुक्त गोविन्द केवट पुत्र फिरत केवट निवासी ग्राम सिरली थाना शक्ति जिला जाजगीर चंपा राज्य छत्तीसगढ़ को भी कुशीनगर पुलिस उपरोक्त मुकदमे में वांछित है। उसकी तलाश भी पडरौना कोतवाली पुलिस को है। उक्त अभियक्त मुकदमा अपराध संख्या 54/19 धारा 304, 504, 506 आईपीसी थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर की पुलिस से गिरफ्तार होने के डर से फरार चल रहा है। जिसकी तलाश कुशीनगर पुलिस कर रही है।


 
	 
						 
						