सफाईकर्मी की नहर में डूबने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


नहर में तलाश करती एन डी आर एफ की टीम

महराजगंज। भिटौली के नारायणी नहर मे सुबह एक व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के खैंचा निवासी राजेश 50 अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ आज सुबह कप्तानगंज अपने रिश्तेदारी से महराजगंज के लिए निकला। जैसे ही वह भिटौली के समीप पहुंचा उसे शौच का एहसास हुआ। वह भिटौली नहर की पटरी की तरफ शौच के लिए निकला। राजेश अपनी पत्नी से कहा तुम आगे धीरे धीरे चलो मैं शौच से निपटकर आ रहा हूं। शौच क्रिया से निपटने के बाद जैसे ही वह पानी के लिए नहर में उतरा उसका पैर फिसल गया औऱ नहर में डूब गया।

यद्यपि नहर में डूबने की पुष्टि पुलिस प्रसाशन नहीं कर रही। पुलिस प्रशासन नहर में डूबने की आशंका जता रही। घटना के समय पत्नी कुछ दूर निकल गई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार शौच के बाद पानी के लिए नहर में उतरा व्यक्ति नहर में गिरकर डूब गया। उसी आधार पर पुलिस प्रशासन उक्त व्यक्ति के डूबने की आशंका जताते हुए नहर में उसकी तलाश कर रही है। मौके पर पहुंची पी ए सी की एन डी आर एफ टीम भी डूबे व्यक्ति की तलाश में जुट गई। नहर में डूबा व्यक्ति पनियरा ब्लॉक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी गायत्री देवी भी सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। नहर में डूबे राजेश के तीन लड़के है। तीनो शादीशुदा हैं।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया की उक्त सफाईकर्मी की डूबने की आशंका में उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस प्रशासन सफाईकर्मी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *