सिसवा व आसपास के गांवों से हजारों कांवड़िए नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लाकर आज सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा को चढ़ाए

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद अंतर्गत सिसवा क्षेत्र के हरपुर पकड़ी स्थित प्रसिद्ध बउरहवा बाबा मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेकर हजारों की संख्या में कावड़िए बउरहवा बाबा मंदिर पहुंच चुके है।

नगर के सिसवा खुर्द शिव मंदिर, वनशक्ति देवी स्थान, श्रीरामजानकी मंदिर, हनुमान गढ़ी, सायर देवी स्थान, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर शिव मंदिर आदि जगहों पर भंडारे का आयोजन कर समाजसेवियों द्वारा कांवड़ियों के रात्रि विश्राम करने की व्यवस्था भी की गयी थी। इस दौरान श्री राम जानकी मंदिर एवं जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर पर जागरण, भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
कल रविवार से ही सिसवा नगर के विभिन्न विश्राम स्थलों पर भोजन और आराम कर रहे हजारों की संख्या में कावड़िए सुबह 3 बजे से ही भोले बाबा का जलाभिषेक शुरू कर दिए। कांवडियों के बोल-बम के जयघोष से पूरा नगर व आसपास का क्षेत्र शिवमय हो उठा।
इस साल भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ग्राम प्रधान और वॉलिंटियरों ने मिलकर पुख्ता इंतजाम किए हैं हरपुर पकड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि कावड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। बाबा की परिक्रमा के लिए विशेष रूप से बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इसके अलावा कावड़ियों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है और उनकी सहायता के लिए वालंटियर भी तैनात हैं। मंदिर परिसर में एक विशाल मेले का आयोजन किया गया है।

सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बउरहवा बाबा शिव मंदिर और कावड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, पीएससी और ट्रैफिक पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिसवा-घुघली मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *