हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: भिटौली थाना अंतर्गत बेलवा बुजुर्ग कब्रिस्तान के पास बीते शुक्रवार को कुछ मनचलों द्वारा ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर निवासी अमित साहनी पुत्र सुग्रीव साहनी को बूरी तरह पीटा, प्रार्थी ने थाना पर लिखित तहरीर में बताया कि वह किसी काम से सिसवा मुंशी चौराहे पर जा रहा था तभी बेलवा बुजुर्ग कब्रिस्तान के पास पहले से मौजूद आशीष पुत्र जंगबहादुर , राहुल यादव पुत्र संतोष यादव निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना भिटौली व अशरफ पुत्र अमजद निवासी मोहम्मदपुर थाना भिटौली वह कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसके ऊपर पहले मिट्टी फेंका गया फिर गाली गलौज करते हुए प्रार्थी को लात घुसो से बुरी तरह पीटा गया जिसमें प्रार्थी को गंभीर चोटें आई हैं प्रार्थी ने लिखित तहरीर देकर प्रशासन से न्याय की गुहर लगाई|
थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है |

