डीसी वैभव कुमार सिंह ने आज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से किया भूमिपूजन
हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज! महराजगंज जिले के आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से सटे कुनसेरवा में डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह ने आज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से कस्टम डिवीजन कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

बता दें कि नौतनवां कस्टम डिवीजन कार्यालय का अपना कोई भवन नहीं था यह कार्यालय अभी तक किराए के भवन में ही चल रहा था।जिला प्रशासन के निर्देश पर नौतनवां तहसील प्रशासन द्वारा कुनसेरवा में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर आराजी नंबर 463 में 70 डिसमिल जमीन कस्टम डिवीजन कार्यालय के लिए आवंटित किया था। आज कस्टम नौतनवां के डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भूमि पूजन किया।
इस संबंध में कस्टम अधीक्षक नौतनवां एसके पटेल ने बताया कि पहले चरण में बाउंड्री वॉल बनना है जिसके लिए वित्त मंत्रालय से धन की स्वीकृत मिल गयी है। बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
भूमि पूजन के अवसर पर कस्टम अधीक्षक एसके पटेल के अलावा कस्टम अधीक्षक सोनौली एनएम श्रीवास्तव, कस्टम अधीक्षक जय निगम, इंस्पेक्टर सोनौली आर के सिंह, अजय,प्रवीण सिंह,जलज मालवीय, केसी एम त्रिपाठी, कस्टम इंस्पेक्टर नौतनवां केएन मिश्रा और इंस्पेक्टर विवेक सिंह,सीएचए नरेन्द्र कुमार, विनायक चंद तिवारी ,गणेश त्रिपाठी,हरविंदर सिंह उर्फ पम्मी,संतोष जायसवाल, केशव श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव,राजा वर्मा, रंजीत यादव समेत बड़ी संख्या में कस्टम से जुड़े लोग मौजूद रहे।
