हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के विकास खण्ड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 7 मेधावी विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए किया गया है। यह स्कॉलरशिप पूरे प्रदेश में केवल टॉप 1% विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो अपनी प्रतिभा और मेधा का प्रदर्शन करते हैं।
इस विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों में विशाल, काजल प्रजापति, प्रतिमा गुप्ता, प्रियंका गौड़, नेहा चौरसिया, विकास गुप्ता और गरिमा चौरसिया शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 4,00, 000रु. (चार लाख रूपये) की स्कॉलरशिप सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि से न केवल विद्यार्थियों का बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। विद्यालय प्रशासन ने इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक- मो. सलीम खान, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शाही, शिक्षक- अमीर खान, फिरोज आलम, फ़ुलबदन यादव, बृजेश कुमार, सोमनाथ पटेल, अरशद खान, जलालुद्दीन, श्यामबदन यादव, अखिलेश गुप्ता, सलाहुद्दीन, विजय कुमार त्रिपाठी शिक्षिका- सोनी सिद्दीकी, नेहा त्रिपाठी, रोशन जहां, प्रतिभा धारिया, प्रियंका पाण्डेय एवं छाया पटेल मौजूद रहे।

