हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो/विमलेश कुमार पांडेय
महाराजगंज जनपद के विकास खंड घुघली के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा टिकर के सहकारी समिति पर हजारों की संख्या में किसान भीड़ खाद लेने उमड़ी है और लोगों ने सुबह 6:00 से लेकर 12 बजे तक लाइन में खड़ा हो कर अपने बड़ी का इंतजार कर रहे है लेकिन अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। इस संबंध में जब बेलवा टिकर सहकारी समिति के सचिव मनोज कुमार से हमारी बात हुई तो पता चला है कि 500 बोरी खाद आई है और 1000 से अधिक संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है जिसमें एक /एक बोरी करके खाद का वितरण किया जा रहा है और जो लोग शेष बचेंगे उनको 2/3दिन के बाद फिर से खाद आ रही हैं टोकन के आधार पर दिया जाएगा।

