हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- घुघली थाना क्षेत्र के परतावल-पुरैना मार्ग पर पिपराइच उर्फ पचरुखियां गांव के पास शुक्रवार शाम 7:30 बजे कार व मोटरसाइकिल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस संख्या UP 32 BG 0256 के ई एम टी अवधेश कुशवाहा और पायलट संजय चौधरी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार शाम 07:30 बजे के लगभग यह भीषण हादसा हो गया। कार चालक शराब के नशे में था, वहीं बाइक सवार घायल युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के बरगदही बसंत नाथ निवासी प्रदीप पुत्र शंकर मद्धेशिया उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।

