हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर स्थित काली मंदिर रोड पर स्थित घर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जाँच में जुटी है।
महराजगंज जनपद के नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर (कोठीभार) स्थित काली मंदिर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 25 वर्षीय मानसी जायसवाल के रूप में हुई है, जो रवि जायसवाल की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे, जहां वह फंदे से लटकती मिली। परिजन उसे आनन-फानन में सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मानसी ने यह कदम कथित रूप से पारिवारिक कलह के चलते उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दी गई है। मोहल्ले में शोक का माहौल है, लोग स्तब्ध हैं कि एक शांत स्वभाव की महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस परिजनों के बयान, कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
