हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
भिटौली /महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा में यज्ञ के दौरान बीती रात अयोध्या रामलीला कमेटी द्वारा सीता स्वयंवर का जीवंत अभिनय किया गया।
बताते चलें कि सीता स्वयंवर में ऋषि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर पहुंचे तो सभा में सभी आश्चर्यचकित हो गए। बड़े-बड़े राजा महाराजा ने शिव धानुष तोड़ने की तो बात दूर उसको हिला तक नहीं सके। अंत में राम ने गुरु की आज्ञा से शिव धनुष को उठाया और जैसे ही उन्होंने धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने की कोशिश की धनुष टूट गया धनुष टूटते ही तीनों लोकों का सिंहासन हील गया। नर मुनि देवी देवता इत्यादि सभी देवगण फुल मालाओ के वर्षा के साथ जय श्री राम के गगन चुंबी नारे लगने लगे ।
जिसमे सीता माता का खुशी का ठिकाना ना रहा माता सिता पहले से ही अपने आप को प्रेभु श्रीराम को अपना पति मान चुकी थी अंत में सीता माता ने राम के गले में वरमाला डाला और स्वयंवर की रस्म को पूरा किया। इस अलौकिक दृश्य को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए तथा उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो रहे थे । रामलीला का जीवंत अभिनय देखकर श्रद्धालु पूरी रात झूमते गाते रहे और प्रभु श्रीराम के जोर जोर से नारे लगाने लगे ।
इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य आयोजन करता पूर्व प्रधान विनोद पांडे ,व्यवस्थापक त्रिपुरारी उपाध्याय ,अशोक मौर्य, सुभाष चंद्र पांडे ,अजय नाथ पांडे, अमित पांडे, आलोक प्रसाद ,लाल बच्चन सिंह, देवेंद्र पांडे, रामनिवास पांडे ,विशंभर पांडे, रवि पांडे ,विशाल पांडे ,शुभम पांडे,एवं राजन पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
