हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार टोला गुलरहिया निवासी पीड़िता की शिकायत पर श्यामदेउरवा पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी और जाति सूचक गाली गलौज के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है।
मालूम हो कि पीड़िता आसमा देवी ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार जून 2022 में सऊदी अरब गया था, जहां उसकी दोस्ती रामप्रताप यादव से हुई। आरोप है कि रामप्रताप ने गिट्टी-बालू उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाकर अपने बहनोई के सहयोग से 34116 रुपये के खाते में और 65000 रुपये नकद लेकर कुल 99116 रुपये की ठगी की। और 13 फरवरी 2025 को रामप्रताप भारत लौट आया। अगले दिन जब राजकुमार ने पैसे वापस मांगे, तो रामप्रताप ने जाति सूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने श्यामदेउरवा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंततः पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया, जिसके आदेश पर पुलिस ने रामप्रताप यादव, उसकी बहन बसंती देवी और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी रामप्रताप, उसकी बहन बसंती व बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
