हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज:वार्ड नं.37 के जिला पंचायत प्रतिनिधि शमशाद आलम ने अपने वार्ड में बदहाल हो चुकी सड़कों के निर्माण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज को पत्र लिखकर अवगत कराया है उन्होंने अपने पत्र में ग्राम सभा विशुनपुर खुर्द के नहर पुल से कम्हरिया गांव तक व ग्रामसभा बलुआ में मंदिर व कब्रिस्तान के पास से गांव तक की सड़क का जिक्र किया , दोनों सड़के जर्जर व खस्ताहाल स्थिति में है, सड़क पर गड्ढे की गड्ढे हैं,राह चलना मुश्किल है,आए दिन लोग गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है|

