“विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर छः युवकों से आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू किया “।
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी रामसेवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे बेटे और पड़ोस के अन्य पांच लोगों को विदेश भेजने के लिए मैंने गोल्डेन टूर एण्ड ट्रैवेल्स के प्रोपराइटर जावेद आलम के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल आठ लाख दस हजार रूपये भेजा गया।
पीड़ित ने बताया कि काफी समय बितने पर भी एजेंट जावेद आलम ने ना तो विदेश भेजा और ना ही मेरा रुपया वापस किया गया। मेरे द्वारा जब उसके मोबाइल से बात करके पैसा वापस मांगा गया तो जावेद आलम द्वारा गाली गलौज देते हुए जान माल कि धमकी भी दी गयी। एजेंट ने धमकी दिया कि तुम्हारा पैसा नहीं दूंगा जो चाहे वह कर लो। इस प्रकार जावेद आलम हम लोगों का रुपया हड़पना चाहता है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी एजेंट जावेद आलम के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

