उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज नेपाल से सटे महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। सुबह से जारी झमाझम बारिश के बीच पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना का सख्त तेवर सामने आया।
उन्होंने पुलिस की सक्रियता को जांचने के लिए औचक निरीक्षण के तहत नेपाल-भारत के ठूठीबारी बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी का बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ठूठीबारी थाने का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में हवालात, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर और सक्रिय अपराधी रजिस्टर की भी जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने और नियमित पैदल गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थाने की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और सतर्कता के साथ करें।
इस औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में पूरी चौकसी बरती जाय जिससे असुरक्षा की कोई गुंजाइश न हो। हमारी जिम्मेदारी है कि आमजन को पूरी तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाए। उनके इस सख्त रुख से स्पष्ट संकेत मिलता है कि कानून व्यवस्था मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
