लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता समारोह

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी- डॉ बलराम भट्ट प्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कालेज आनन्द नगर महराजगंज

लंबी कूद में निशा और दौड़ में रविन्द्र ने लहराया परचम

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

फरेंदा/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल आवश्यक है। खेल से बच्चों में आपसी प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है और यह प्रतिस्पर्धा उनकी पढ़ाई में भी सहयोगी होता है। यह कहना है लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज आनंदनगर, महाराजगंज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट का।

उक्त बातें डॉक्टर भट्ट ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंद नगर महाराजगंज में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक प्रतिस्पर्धा भाव नहीं होगा तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे। क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है । बिना प्रतिस्पर्धा के जीवन में कुछ भी नहीं किया जा सकता। इसलिए खेल भावना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आज इस कीड़ा प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बेटियों की संख्या देखकर खुशी हो रही है। क्योंकि जब तक बेटियां आगे नहीं बढ़ेंगी तब तक देश आगे नहीं बढेगा। आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । 100 मीटर दौड़ में छात्रों में रविंद्र साहनी ने प्रथम, दुर्गेश चौहान ने द्वितीय एवं जोगिंदर सहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लंबी कूद में छात्राओं में निशा विश्वकर्मा प्रथम, रीमा यादव द्वितीय एवं माया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रों में अजीत कुमार प्रथम, गंगासागर द्वितीय एवं कुलदीप शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रीमा यादव प्रथम, वंदना कुमारी द्वितीय एवं रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रों में रविंद्र साहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सोनू सहानी प्रथम जबकि छात्राओं में सोनू साहनी प्रथम, रीमा यादव द्वितीय एवं अनुराधा चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष कबड्डी में बीएससी की टीम प्रथम एवं बीए की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्राओं में बीए प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही।

क्रीड़ा समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम पाण्डेय एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा सचिव अजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर वैभव मणि त्रिपाठी, शिवानंद सिंह सुरजीत कुमार, मैनुद्दीन सिद्दीकी, दुर्गेश आजाद , विवेक वर्मा ने पूरी क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रवीण कुमार मिश्र ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रोफेसर किरन सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर बाल गोविंद मौर्य, डॉक्टर चंद्र प्रकाश, डॉ शिव प्रताप सिंह, डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर अर्चना दीक्षित, डॉक्टर सोनी कुमारी, डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ,डॉक्टर सौरभ सिंह परिहार, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, डॉ बीके मालवीय, बृजेश कुमार वर्मा ,भागीरथी भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, सुधीर मिश्रा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *