हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज-कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस खौफनाक फैसले में मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी दो बेटियां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। गांव में मातम है, हर कोई स्तब्ध है कि आखिर एक मां को ऐसा कदम उठाने पर क्यों मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि परसौना गांव की रहने वाली संध्या ने सोमवार को किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, साथ ही उसने अपने तीनों बच्चों को भी जहर खिला दिया। इसमें उसका पांच वर्षीय बेटा आदित्य (कुछ जगह आकाश बताया गया है) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटियां मनीषा (14) और निशा (10) की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मां और दोनों बच्चियों को तत्काल लक्ष्मीपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लक्ष्मीपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ. मनीष कश्यप ने पुष्टि करते हुए बताया कि चारों को जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद अस्पताल लाया गया था। बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि महिला और बेटियों की हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह पता लगाने में जुटी है।
