गोरखपुर : प्राणी उद्यान गोरखपुर में बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को गत 15 जून को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दर्शकों के दर्शनार्थ उनके मुख्य बाड़े में छोड़ा गया है। दोनों ही बेहद ही आकर्षक है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं इस वजह से उनके बड़े पर अक्सर दर्शकों की भीड़ लगी रहती है।
बब्बर शेर भारत का जन्म आज ही के दिन 2019 में इटावा सफारी पार्क में हुआ था। प्राणि उद्यान के निदेशक विकास यादव के निर्देशन में भरत का जन्मदिन मनाया गया।
प्राणि उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश प्रताप सिंह ने बताया बब्बर शेर भरत के जन्म के पांच वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में आज प्राणी उद्यान गोरखपुर में भ्रमण पर आए बच्चों, दर्शकों से बब्बर शेर भरत के बाड़े के बाहर केक कटवा कर और भरत को उसके नाइट सेल में उसकी पसंद के अनुसार मीट के टुकड़ों से बने केक को खिलाकर मनाया गया।
जन्मदिन के कार्यक्रम में प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 योगेश प्रताप सिंह, क्षत्रिय वन अधिकारी गौरव वर्मा एवं ज्ञानेंद्र राय, डॉ0 रवि यादव, वन दरोगा मारकंडे गौड़ समेत सभी ज़ू कीपर, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।