हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज:गुरुवार सुबह 6:00 बजे लगभग भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी परतावल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान शिवपूजन विश्वकर्मा उर्फ पुजारी शर्मा पुत्र स्व. रघुवंश शर्मा(उम्र 56 वर्ष)निवासी हरपुर मझार, थाना नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। वह अपने घर से अपने बिटिया के घर पकड़ी नौनिया जा रहे थे कि जब धर्मपुर चौराहे पर पहुंचे, तभी परतावल की दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर भिटौली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही वाहन और उसके चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी।
