उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में तस्करी के लिए छुपा कर रखा गया कपड़ा बरामद किया है। यह कार्रवाई तहसीलदार नौतनवां और थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉर्डर के जरिए नेपाल भेजे जा रहे कपड़ों की खेप पकड़ी गई है। इस दौरान पकड़े गए कैरियरों ने बताया कि भारी मात्रा में कपड़ा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले के एक गोदाम में छुपा कर रखा गया है। इसी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद कपड़ा तस्करी के उद्देश्य से छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने मौके से कपड़े की बड़ी खेप बरामद की है और इस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, जिससे बॉर्डर के जरिए हो रही तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ गई है।
