हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पांडेय
महराजगंज जिले के विकास खण्ड घुघली में अभी कुछ किसान धान की रोपाई का रोपाई कर रहे है। खाद की कमी से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं । सैकड़ो किसान सहकारी समिति पर रोजाना चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है । सहकारी लिमिटेड मटकोपा के सचिव विनोद कुमार के अनुसार शनिवार को 250 बोरी खाद का वितरीत किया गया है। रविवार को 200 बोरा खाद आई है , अगले एक /दो दिन में 200 बोरी आने की संभावना है । इसके बाद वितरक सुचारू रूप से किया जाएगा।
