भिटौली/महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भिटौली थाना क्षेत्र के अगया में गोरखपुर-महाराजगंज मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अगया निवासी भोजराज (50 वर्ष) रात लगभग 8:00 बजे किसी जरूरी काम से गांव में गए हुए थे। गांव से वापस आते समय गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर स्थित अपने निवास पर जाने के लिए रोड पार कर रहे थे की महाराजगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में एक बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे भोजराज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया ।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भोजराज एक कृषक थे खेती बारी कर अपनी आजीविका चलाते थे। बाइक सवार को भी चोट लगी है जिसका इलाज महाराजगंज जिला चिकित्सालय में हो रहा है ।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि मृतक भोजराज के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

