जिलाधिकारी ने किया कटहरा खास मंदिर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ किया मंदिर का निरीक्षण।

शौचालय में गंदगी देख जताई नाराजगी, सफाई का दिया निर्देश।

मंदिर व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन हेतु एसडीएम को किया निर्देशित।

महाराजगंज, 13 जुलाई 2025, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा द्वारा श्रावण मास और प्रथम श्रावणीय सोमवार के दृष्टिगत कटहरा खास शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का जायजा लिया गया ।


जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य मंदिर, यात्री निवास, मंदिर परिसर आदि को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर परिसर में दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने शौचालय में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई हेतु निर्देशित किया। साथ ही मंदिर परिसर में नियमित सफाई करवाने और पूरे परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। मंदिर में भीड़ के दृष्टिगत पेयजल प्वाइंट को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।

मंदिर के निकट स्थित अमृत सरोवर में पर्याप्त जल न होने पर सरोवर में जल भरवाने का निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरा के क्रियाशील न मिलने पर तत्काल क्रियाशील करवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर व्यवस्था को समुचित तरीके से संचालित किए जाने हेतु प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने इससे पूर्व भगवान शिव का दर्शन कर पूजन–अर्चन और जलाभिषेक किया। उन्होंने सबके सुख–शांति व मंगल की कामना भी की।


कटहरा खास मंदिर जनपद के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में एक है। मंदिर में सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को रात 12 बजे से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है। रात के 12 बजे साधु-संतों की पूजा के बाद मंदिर का कपाट खोल दिए जाते हैं।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर श्री जितेंद्र कुमार, तहसीलदार श्री पंकज शाही, नायब तहसीलदार सदर श्री देश दीपक तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *