हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के बिस्मिल नगर वार्ड निवासी 22 वर्षीय शाकिब सैफ नीट 2025 परीक्षा में अपेक्षा से कम रैंक आने से अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मालूम हो कि शाकिब राजस्थान के कोटा में रहकर तीसरे प्रयास से नीट की तैयारी कर रहा था और इस बार उसे ऑल इंडिया रैंक 9561 मिली थी, जिससे वह बेहद निराश था। मूल रूप से गोरखपुर जनपद के चिलबिलवा गांव निवासी शाकिब कुछ वर्षों से परिवार सहित महराजगंज में रह रहा था। परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ ही घंटों बाद शाकिब ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा और तत्काल केएमसी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में भटहट के पास उसने दम तोड़ दिया।

शाकिब तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां कौसरजहां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं और पिता सौफुदोहा एक मदरसे में शिक्षक हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण परीक्षा में अपेक्षित सफलता न मिलना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

