खेलों को लेकर स्कूलों पर सख्ती, दो खेल कराना अनिवार्य

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

डीआईओएस बोले: जो स्कूल खेल नहीं कराएंगे, उन पर होगी कार्रवाई


खेल कोष का होगा पारदर्शी उपयोग, प्रमाण पत्र के बिना नहीं चलेगी टीम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

घुघली/महराजगंज : एंग्लो संस्कृत इंटरमीडिएट कॉलेज घुघली में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे उपस्थित रहीं।

बैठक में तहसील से लेकर जनपद स्तर तक आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की गई। जिला क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तहसील स्तर पर चयनित प्रत्येक टीम को पात्रता प्रमाण पत्र की पांच प्रतियां अनिवार्य रूप से देनी होंगी, अन्यथा टीम को जिला स्तर पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

हर स्कूल में दो खेल अनिवार्य


डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय को कम से कम दो खेलों का आयोजन करना अनिवार्य होगा। जो विद्यालय खेल गतिविधियों में रुचि नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

खेल कोष का दुरुपयोग नहीं चलेगा


उन्होंने निर्देश दिया कि खेल कोष का उपयोग केवल खेल संघ, फील्ड मरम्मत, रैली प्रतिभाग एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए किया जाए। किसी भी अन्य मद में खर्च करने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने कहा कि इस बार बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएं एक साथ आयोजित की जाएंगी। दोनों विभाग मिलकर आयोजन को सफल बनाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनपद के खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

ये रहे उपस्थित


इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पांडे, विजय प्रताप सिंह, दीनबंधु शुक्ला, अरुण कुमार पांडे, मारकंडेय सिंह, हरेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, मृगेंद्र बहादुर सिंह, शशिकला सिंह, सुनीता रुंगटा, जयप्रकाश यादव, सुनील दुबे सहित शारीरिक शिक्षक अनिल त्रिपाठी, अनमोल यादव, हृदय नारायण यादव, दयानंद सिंह, होशिल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हौसला प्रसाद ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *